
नई दिल्ली। दिल्ली के पटेल नगर में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले दोनो आरोपी नाबालिग है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक, 17 साल का नाबालिग दिल्ली के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूसा से पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात जब वह रोजाना की तरह कंप्यूटर क्लास से बाहर निकला तो घर के सामने उसकी दो लड़कों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों से इलाके के नाबालिग लड़के उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका उनके बेटे ने विरोध किया तो उन लड़कों से उसका झगड़ा हो गया। इसी का बदला लेने नाबालिगों ने हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज के आधार हत्या में शामिल नाबालिगों का पता लगाया और उनको पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।