
बिलासपुर— आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के निर्देश और आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी के मार्ग दर्शन में मस्तूरी क्षेत्र के तीन अलग अलग ठिकानों में बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ मौके से 144 लीटर शराब और 3150 किलोग्राम लहान जब्त किया है।
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के पचपेढ़ी, बेल्हा और चिल्हाटी में कार्रवाई कर शराब का जखीरा के अलावा भारी मात्रा में लहान बरामद किया है। मामले में कुल तीन प्रकरण कायम किए गए हैं। दो मामलो में 34(2),59(क), और एक मा्मले में 34(1) (क) का अपराध दर्ज किया गया
उपायुक्त आबकारी ने बताया कि विभाग लगातार कोचिया समेत शराब परिवहन और मदिरा की अवैध खरीदी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी और चिल्हाटी में तीन ठिकानों पर धावा बोला गया। इस दौरान टीम को 144 लीटर महुवा शराब और 3150 किलोग्राम महुवा लहान मिला है।