
पखांजुर । होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को शांति कमेटी की बैठक की। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) राजेंद्र जायसवाल एसडीओपी (SDOP,) मयंक तिवारी के साथ ही साथ पखांजुर के नगर निरीक्षक पीडी चंद्रा भी मौजूद रहे।
पुलिस ने नागरिकों को दिए ये सुझाव
बैठक में पुलिस अफसरों ने वरिष्ठ नागरिकों को हाईटेंशन केबल के नीचे होली न जलाने केमिकल वाले रंगों का उपयोग न करने का सुझाव दिया। इसके अलावा चेहरों पर भयावह मुखौटे न लगाने शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह दी।
चंदा वसूली पर रोक
लगे हाथ पुलिस (Police) ने ये भी साफ कर दिया कि किसी भी तरह का चंदा नहीं वसूल किया जाएगा। किसी को भी चंदे के लिए परेशान नहीं किया जाएगा।
नगाड़ा और डीजे की आवाज धीमी
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के चलते ध्वनि विस्तारक यंत्रों ढोल नगाड़ा डीजे नहीं बजाने की सलाह दी गई है।सड़क पर लकड़ी जलाकर होली का दहन न करें,शालीनता से होली के पर्व को मनाएं। त्यौहारों की आड़ में गाली गलौच लड़ाई झगड़ा न करें । अगर कोई संदिग्ध व्यक्तिदिखता है तुरंत बिना संकोच के पुलिस को सूचना दें ताकि शांति व्यवस्ता बनाये रखा जाय।अल्पसंख्यक के ऊपर व अल्पसंख्यक धार्मिक स्थानों पर जबर्दस्ती रंग नहीं लगाने का निर्देश दिया गया। शांति समिति की बैठक में नवनिर्वाचित कई पंच (Panch) ,सरपंच (Sarpanch) एंव जनपद सदस्य और गाँव के प्रमुख गणमान्य नागरिक (Senior Citizen) भी शामिल हुए थे।