छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
टिकट पर माथापच्ची के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक आज, कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

रायपुरः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आज शाम राजीव भवन में बैठकर महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षों की टिकट पर माथापच्ची करेंगे। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक शाम 5 बजे से राजीव भवन में होगी।
बैठक में राजधानी रायपुर समेत सभी दस नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। दीपक बैज की कोशिश है कि कल चुनाव समिति की बैठक से पहले न्यूनतम नामों के पैनल पर बड़े नेताओं की सहमति ले जी जाए। लेकिन देखना होगा कि वे इस कबायद में कितने सफल होते हैं।
बैठक में राजधानी रायपुर ने बार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी।