
नई दिल्ली । ब्रिटेन ( Britain) और फ्रांस (France) को पछाड़ते हुए भारत ( India) दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (5th Economy) बन गया है। मंगलवार को ये जानकारी अमेरिका के एक बड़े थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू एक रिपोर्ट जारी करके दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्म निर्भर बनने की योजनाओं से भारत अब आगे बढ़ गया है।
क्या कहती है थिंक टैंक की रिपोर्ट:
अमेरिकी थिंक टैंक (American Think Tank) की रिपोर्ट पर अगर गौर करें तो भारत ने वर्ष 2019 में ही ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़ चुका था। तभी तो भारतीय अर्थव्यवस्था को ये तमगा हासिल हुआ।
सकल घरेलू उत्पादों के आंकड़े:
अब अगर सकल घरेलू उत्पादों यानि की जीडीपी के आंकड़ों की बात करें तो भारत 2940 अरब डॉलर 294 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। तो वहीं ब्रिटेन 2830 अरब डॉलर 283 ट्रिलियन डॉलर रही। अब बात फ्रांस की कर लेते हैं तो फ्रांस की अर्थ व्यवस्था 2710 अरब डॉलर यानि 27 ट्रिलियन डॉलर की है।
कुछ तो सीखे पाकिस्तान:
ऐसे में भारत के लोगों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हमारा देश दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इससे पाकिस्तान जैसे देशों को नसीहत लेनी चाहिए।