सर्व आदिवासी समाज ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या का निदान करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दिनेश गुप्ता, बीजापुर। सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलांडी एवं समाज प्रमुख कामेश्वर राव गौतम के नेतृत्व में पुरखों से इंद्रावती नदी किनारे बसे बाढ़ पीड़ित ग्राम लिंगापूर, नलमपली, रायगुडा, गंगारम के निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बाढ पीड़ितों के नेतृत्वकर्ता सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या का निदान करने की मांग की है।
उन्होने कहा कि यह समस्या एक दो बार की नहीं है हर वर्ष यहाँ के मूल निवासियों का यही रोना है कि अतिवर्षा होने से प्राकृतिक आपदा जैसे भीषण बाढ़ के चपेट में आने से यहाँ का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, जानमाल का नुकसान, दैनिक उपयोग के चीजें व पालतू जानवर बह जाते हैं। मकान छतिग्रस्त हो जाते हैं, खेती किसानी चौपट हो जाती है। तथा इन बाढ पीड़ितों को हर वर्ष बाढ़ आने से ग्राम वरदली सकनापली के राहत शिविरों में मजबूरन रहना पड़ता है।
श्री तलांडी ने आगे कहा कि ग्राम गंगारम से रामपुरम करकावाया तक प्राकृतिक आपदा (बाढ) से परेशान हैं। शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि केवल आवास, निवास हेतु 05 डिसमिल भूमि ऊंचे स्थान पर दिया जाय, ताकि बाढ़ पीड़ित बाढ़ से बचें। यहाँ के किसानों द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा नव निर्माण लिफ्ट मशीन का कार्य पूर्ण हो चुका है। मोटर मशीन एवं पाइप लाइन विस्तार करने भी आग्रह किया गया है और इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट को दूर करने ग्राम सकनापली, वरदली, कोलाबोरु पारा, वरदली पुजारी देव गुडी, गुनलापेटा वार्ड क्रमांक 01 में नवीन हैंण्डपम्प खनन हेतु कार्यपालन अभियंता बीजापुर को आवेदन दिया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कोरम रोशैया, नागेश, मेकल संतोष, ताला पली लक्षमण मूर्ति, ऐरमा मंगैया सडमेक नागैया, सुरैया, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।