मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मां की हालत अभी भी नाजुक, दिल्ली से आई डाक्टरों की टीम, कांग्रेसजनों ने बंजारी वाले बाबा की दरगाह में चढ़ाई चादर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का कल देर रात दिल्ली से आई तीन डॉक्टरों की टीम ने रामकृष्ण केयर अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में परीक्षण किया। डायलिसिस प्रक्रिया के अधीन चल रहीं, श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के इलाज में कुछ आवश्यक परिवर्तन के सुझाव दिए। अस्पताल में उन्हें भर्ती हुए 36 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उनकी हालत चिंताजनक लेकिन स्थिर बनी हुई है।
वहीं आज कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की माता श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल जी जो लंबे समय से अस्वस्थ है तथा रामकृष्ण हॉस्पिटल उपचाररत है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा लंबी आयु की कामना हेतु बंजारी वाले बाबा की दरगाह में चादर पेश की गई। उपस्थित जनों द्वारा उनकी दीर्घायु के लिए दुआ की गई। दरगाह में मनीष दयाल, शारिक रईस खान, नितिन ठाकुर, मो.सिद्दीक, अरशद अली, समीर खान, रोशन खान, सुमेश साहू आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

अस्पताल के डायरेक्टर डा संदीप दवे ने उनकी तबीयत को कल से बेहतर तो बताया है, लेकिन उनकी स्थिति को बेहद क्रिटिकल बताया है। इधर आज मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपनी मां को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। काफी देर तक उन्होंने डाक्टरों से मशविरा किया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि नर्वस, ब्रेन और चेस्ट तीनों के स्पेशलिस्ट डाक्टर लगातार मुख्यमंत्री की मां की तबीयत पर नजर बनाये हुए हैं। हालांकि कल से कम झटके आज उन्हें आये हैं।