
रायपुर। रेलवे का लोहा चोरी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसमें लोहा खरीदने वाला रिसीवर भी शामिल है।
रायपुर रेल मंडल के RPF कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक लोहा चोरी मामले में शुक्रवार को मुखबीर की सूचना एवं आरटीओ कार्यालय से वाहन मालिक का पतासाजी करते हुए घटना में लिप्त 4 आरोपी जिसमें 1 नाबालिक हैं को देवार पारा ट्रांसपोर्ट नगर, रायपुर से पकड़ा गया है। जिनके निशानदेही पर चोरी की रेल सम्पत्ति खरीदने वाले 2 रिसीवरों को धनेली एवं सिलतरा, रायपुर में दबिश देकर पकड़ा गया। उक्त सभी आरोपियों/बाल अपचारी और रिसीवरों के पास से लगभग 14100 रूपये का रेलवे सम्पत्ति बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में राजा सोनी (उम्र-20 वर्ष), होरीलाल भारती (उम्र-27 वर्ष), जेटली कुमार ( उम्र-18 वर्ष), राकेश साव (उम्र-32 वर्ष), संतोष यादव ( उम्र-35 वर्ष) और बाल अपचारी शामिल है।