RAIPUR BREAKING : राजधानी में हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, गाड़ी चलाने के मामूली बात पर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरेराह गुंडे-बदमश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को मामूली बात पर हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मौत हो गई है। बता दें कि बुधवार को गुढ़ियारी थाना क्षेत्रान्तर्गत गाड़ी चलाने के मामूली बात पर दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक के जांघ एवं सीने पास गंभीर चोटें आई। जिसके बाद घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
जानकरी के अनुसार, प्रार्थी शेख वसीम ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अम्बेडकर नगर गुढ़ियारी में रहता है तथा प्रार्थी की अम्बेडकर चैक पास स्वयं की किराना दुकान है। प्रार्थी 13 जुलाई को अपने किराना दुकान में बैठा था तभी लगभग 02.00 बजे अहमद खां प्रार्थी के पास दौड़ते हुये आकर बताया कि अम्बेडकर चैक पास अकरम खां को रवि राव एवं खिलेश्वर उर्फ गोलू चाकू से मार रहे है। प्रार्थी जब वहां पहुंचा तब अकरम खां जमीन पर पड़ा हुआ था प्रार्थी द्वारा अकरम खां से क्या हुआ पूछने पर अकरम खां द्वारा बताया गया कि गाड़ी चलाने के मामूली बात पर रवि राव एवं खिलेश्वर उर्फ गोलू द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से उसे जांघ एवं सीने पास मारकर चोट पहुंचाये। जिस पर रवि राव एवं खिलेश्वर साहू उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 295/22 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।