
राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से जारी मतदान समाप्त हो गया है। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। मतदान की प्रक्रिया में महिला-पुरुष के साथ युवा वोटर भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। यहां शाम 5 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ है।वहीं कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंच रहे थे।