
सूरजपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन घायल हैं। दरअसल, बारिश से बचने के लिए एक दुकान के शेड के नीचे मृतक और घायल खड़े थे। इस दौरान बिजली गिरने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। यह घटना खजूरी गांव की है। घायलों को प्रतापपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। वे सभी अब पूरी तरह से ठीक हैं।
जानकारी के अनुसा, जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम खजुरी में सोमवार की देर शाम बारिश से बचने के लिए दुकान में खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोहे की टेबल पर बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुकान संचालक सहित अन्य 4 लोगों को मामूली झटका लगने से उनकी जान बच गई। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं एक अन्य का इलाज जारी है। वहीं मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिन दो युवक की मौत हुई है। उसमें पहला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम करकेपा यादवपारा निवासी संजय यादव पिता सियाराम यादव और दूसरा तोनी सरईपारा निवासी नंदलाल पैैंकरा पिता रामगहन पैंकरा है।