छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी के बाद फिर अच्छी ठंड के आसार, बादल छंटने के बाद गिरेगा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से ठंड गायब सी हो गई है। लेकिन अब फिर अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 जनवरी से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी रहने की जानकारी दी है और इसके कारण ठंड बढ़ सकती है। शीत लहर को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने एक एडवाइजरी जारी किया है।
नई एडवाइजरी पूरे भारत के लिए तीन भागों में दिया गया है जिसमें प्रथम भाग व्यक्तियों के लिए दूसरा भाग कृषि के लिए तथा तीसरा भाग पशुधन के लिए है दिए गए। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एडवाइजरी के अनुसार सावधानी बरतकर होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। मौसम विभाग ने शीतलहर से बचने के लिए जारी की गई एडवाइजरी में कहा सलाह दी गई है कि शीतलहर के दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े ही पहने, आपातकालीन दवाइयां रखें, ठंडी हवा से बचे।