
अम्बिकापुर। आजाद सेवा संघ ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महाविद्यालय उत्तर पुस्तिका जमा करने की जो तिथि निर्धारित की गई है। उस स्थिति में सभी छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने में असमर्थ है। क्योंकि जब सभी छात्र एक साथ महाविद्यालय में पहुंचेंगे तब वहां इतनी भीड़ हो जाएगी कि सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका जमा हो ही नहीं पाएगी. और अभी हाल ही में देशभर में सुनने को आ रहा है कि फिर से कोरोना महामारी का फैलाव शुरू हो गया है। जिस कारण छात्रों ने फिर से कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता हैं, और साथी इतनी तेज धूप में सिर्फ एक ही दिन में उत्तर पुस्तिका जमा करना बहुत ही मुश्किल की बात है।
जिस पर आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग की है की उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि को 7 दिवस और बढ़ाया जाए। वही विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी इसमें उचित होगा, छात्र हित में फैसला लिया जाएगा।