
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों और नक्सलियों की हुई मुठभेड़ का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसमें नक्सली पीछे भाग खड़े हुए. वहीं क्षेत्र की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला है. मारे गए नक्सली की पहचान माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी के रूप में हुई है. इस नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस हमले में स्पेशल टास्क फोर्स का एक जवान भी घायल हुआ है. वहीं कई नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च को थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत जंगल पहाड़ियो में कटेकल्याण एरिया कमेटी के लगभग 10-15 की संख्या में सशस्त्र माओवादियों के जमा होने की आसूचना पर डीआरजी का बल नक्शल गश्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी कि गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम तुमकपाल अरजलपारा के जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जावाबी कार्यवाही की गई । पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गये।
मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से 01 पुरूष माआवेदी का शव के पास से 01 नग देशी पिस्टल, 05 कि.ग्रा. वजनी 01 नग आईईडी 01 नग नक्सल वर्दी, पिटटू, वायर नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ । मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान प्रतिबंधित माओवादी संगठन दरभा डिवीजन की प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के रूप में किया गया है।