CG BREAKING : नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल… हैलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी

कांकेर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है. जहां नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट, ब्लास्ट में एसएसबी का एक जवान घायल हो गया है. वहीं ब्लास्ट के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुआ. बता दें कि ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैम्प के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर हमला किया। इस घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसरोंडा में रावघाट रेल्वे परियोजना की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों पर घात लगाकर छुपे नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर घटना को अंजाम दिया। आईईडी ब्लास्ट से एसएसबी 33 वी बटालियन का जवान कांस्टेबल जीपी सुरेंद्र के पैर में चोट लगी। ब्लास्ट के तुरंत बाद नदी के दूसरे छोर से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवानों की जवाबी कार्यवाही के नक्सली भाग खड़े हुए।
घटना में घायल जवान को अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा हैं। प्राथमिक उपचार में जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रिफर किया जाएगा।