
रायपुर- धान खरीदी के लिए आज यानी सोमवार से समितियों में किसान टोकन लेंगे. 1 दिसंबर से तीन हिस्सों में धान की बिक्री की जाएगी. पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं समितियों की क्षमता के अनुरूप टोकन काटे जाएंगे. बता दें कि एक किसान को धान खरीदी के लिए तीन टोकन दिया जाएगा. जिसमें एक किसान तीन बार अपनी धान बेच सकेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में 2058 समितियों के माध्यम से 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. धान खरीदी केंद्रों में 2 दिनों का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. वही कंप्यूटर और धान खरीदी की जांच पूरी की जा चुकी है. अब 1 दिसंबर से किसानों को धान बेचने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी एक दिसंबर से शुरू किया जाएगा जिसमें अब मात्र दो दिन ही शेष रह गया है। इसके लिए जिले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जहां कुछ कमियां रह गई है उसे पूरा करने का काम उन दिनों समितियों में किया जा रहा है। धान खरीदी के लिए समितियों को 12500 नया बारदाना तथा 3500 पुराना बारदाना आवंटित किया गया है, जिसका परिवहन भी जोरों पर है। इसके साथ ही साथ शुरुआती चरण से ही 25 फीसद बारदाना किसानों से लिया जायेगा तथा 75 फीसद बारदाना समिति से किसानों को दिया जाएगा। इस तरह 25 और 75 फीसद के अनुपात में बारदाना लेकर धान खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा।