रायपुर। पुलवामा हमला नहीं आज तक का सबसे बड़ा हमला सुकमा के ताड़मेटला ( Tadmetla) में 6 अप्रैल 2010 में हुआ था । इसमें नक्सली एंबुश (Naxali Ambush ) में फंसने के बाद 76 जवान शहीद ( martyr ) हुए थे। यह अब तक का सबसे बड़ा हमला (Attack ) था। अफसोस तो यह है कि इसके जिम्मेदार हों को आज तक उनके असली जगह तक नहीं पहुंचाया जा सका।
क्या हुआ था उस रोज
सुकमा जिले के ताड़मेटला में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली सीआरपीएफ (CRPF ) की 111 वीं बटालियन की टुकड़ी को माओवादियों ने घेरकर अपना निशाना बनाया। इस नक्सली हमले में देश के 75 जवान शहीद हो गए। जब इस टुकड़ी के मदद के लिए आ रही बख्तरबंद गाड़ी को भी नक्सलियों ने विष्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें 1 जवान शहीद हुआ था। यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला है, माओवादियों की इस हरकत ने सोती सरकार को नींद से जगा दिया था। 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी जवानों की शहादत को याद किया जाता है। एडिटरजी परिवार भी शहीदों के परिवार के लिए प्रार्थना करता है।