
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में पूर्ण बहुमत मिली है। पंजाब चुनाव की खास बात ये रही कि कई दिग्गज उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए। जिनमें सबसे बड़ा नाम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का है, जिन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी हार गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को हराने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करते है। इस उम्मीदवार का नाम लाभ सिंह उगोके है, जो की एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करते हैं। टिकट मिलने के बाद लाभ सिंह ने यह दावा कर दिया था कि वो मुख्यमंत्री चन्नी को हराकर इतिहास रचेंगे। लाभ सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी और हाल ही बने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद जानकारी देते हुए बताया कि भदौड़ विधानसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने वाले लाभ सिंह की माता जी एक सरकारी स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती हैं। वहीं पिता खेतों में मजदूरी का काम करते हैं।
लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं
लाभ सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को हराने के लिए दिन रात ग्राउंड पर कड़ी मेहनत की। 35 साल के सिंह जिन्होंने 12वीं तक पढ़ाई करने से पहले मोबाइल रिपेयर करना और दुकान खोलना सीखा। आप में पूर्णकालिक रूप से शामिल होने के बाद, वह हलका प्रभारी से लेकर ब्लॉक और सर्कल अध्यक्ष तक पदों पर रहे। अपने नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में, उन्होंने हीरो होंडा 2014 मोटरसाइकिल को अपनी संपत्ति के रूप में सूचीबद्ध किया।
आप में 2013 में हुए थे शामिल
आप ने 2017 के विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए लाभ सिंह के नाम पर भी विचार किया था, जिनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ थी। अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए, लाभ सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था: ‘मेरा तर्क सरल है। अगर सीएम ने अपने ही क्षेत्र चमकौर साहिब में कोई विकास कार्य किया होता तो उन्हें दूसरी सीट पर शिफ्ट नहीं होना पड़ता।’ एक ड्राइवर के बेटे, लाभ सिंह ने अपनी विनम्र पृष्ठभूमि के बारे में बात की और कहा कि, ‘आप के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। मैं 2013 से पार्टी से जुड़ा हूं, जब पार्टी पंजाब में आई थी।’
आप के वरिष्ठ विधायक और पड़ोसी दिर्बा से चुनाव लड़ने वाले विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा था. “यह युवक, लाभ सिंह, जो अपने परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहता है, सीएम को हरा देगा।”