सिडनी। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर सिमटी। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 131 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन (91) और विल पुकोवस्की (62) ने अर्धशतक जमाए। आज टीम इंडिया ने मैच में जोरदार वापसी की। सुबह के सत्र में दो बार बारिश ने व्यवधान डाला। भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए। भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में शुक्रवार को दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद लौटे, इस तरह मेजबान कंगारू भारत से 242 रन आगे है।
इससे पहल शुभमन गिल 101 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। करियर के दूसरे टेस्ट में यह उनकी पहली फिफ्टी है। उन्हें पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले विदेशी जमीन पर पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा 26 रन ही बना सके। उन्हें जोश हेजलवुड ने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेजा।