छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लागातार स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही. आज फिर स्वाइन फ्लू से ग्रसित 68 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका उसलापुर दीप सागर की रहने वाली थी. बता दें कि बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, और आज 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 155 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 43 एक्टिव हैं. 101 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वाइन फ्लू के बढ़ते कदम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील की है, उन्होंने कहा की जरा सा भी सर्दी खासी बुखार होने पर खून की जांच करवाए तभी इस बीमारी का पता चल पायेगा और सही समय पर इलाज हो पायेगा
भाजपा का सदस्य होना ही अपने आप में एक गौरवशाली अनुभूति – CM साय