Uncategorizedछत्तीसगढ़
स्वच्छता दीदीयों को 3 महीनों से नहीं मिल रहा वेतन, मांगने पर मिल रही सुपरवाइजर से धमकियां

रायपुर। भिलाई नगर निगम में काम करने वाली 100 से ज्यादा स्वच्छता दीदियां भारी आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। वेतन न मिलने के कारण इन महिला सफाई कर्मियों ने भिलाई नगर निगम के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
महिला सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि जब वेतन की मांग की जाती है, तो सुपरवाइजर उन्हें धमकाते हैं। महिला सफाईकर्मियों की मांग हैं की तुरंत सभी बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
ईधर निगम आयुक्त का कहना है कि निगम आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। जल्द ही वेतन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।