छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज raipur के अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया। लांच किये गए इस गाने में ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ को रेखांकित करते हुए लोगों को स्वच्छता और इसमें जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है, जिसे लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा की शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राज्य के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में पुरातन काल से स्वच्छता का संस्कार रहा है। मुंशी प्रेमचंद , महादेवी वर्मा , महात्मा गांधी और डॉ.भीमराव अंबेडकर ने भी स्वच्छता को सर्वोच्च स्थान दिया है।
इसी के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, वो 25 सितम्बर को लोरमी के तीन बूथों में जायेंगे , और भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करने के लिए हर मोहल्ले और घर तक जाकर हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में NSS के कार्यक्रम के लिए मिलने वाली राशि को 13 लाख से बढ़ाकर किया गया 50 लाख