बलौदाबाजार में डॉ. शैलेंद्र की संदिग्ध में मौत, जानिए पूरा मामला

बलौदाबाजार। कोरोना काल में डॉक्टरों ने मरीजों को बचाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। इस बीच बलौदाबाजार के जिला कोविड हास्पिटल के इंचार्ज डॉ शैलेन्द्र साहू का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि अभी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। जिले में कोविड इलाज के लिए डॉ. शैलेन्द्र प्रसिद्ध थे। वे रायपुर के रहने वाले थे। वहीं घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। आखिर डॉक्टर की मौत कैसे हुई, किसी को पता नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. शैलेन्द्र साहू जिला अस्पताल में राउंड पर पहुंचे थे, यहां उन्होंने मरीजों को भी देखा। इसके बाद शाम को कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट के बाद वे अपनी कार से अस्पताल पहुंचे और भर्ती हुए। आज उनकी मौत हो गई।