
रायपुर। पुलिस लाइन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई है। हवलदार बैरक के नीचे खून से लथपथ पड़ा था। साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि जशपुर निवासी विजय खलखो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन में पदस्थ था। इस बटालियन की एक कंपनी पुलिस लाइन के बैरक “ए’ में है। सोमवार की रात बैरक में रह रहे पुलिस कर्मी दूसरी मंजिल से किसी के गिरने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो विजय को गिरा पाया। वह खून से लथपथ था। उसे अस्पताल ले जाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इस बीच घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। वहां गिरने के निशान और खून मौजूद था। हवलदार के बैरक और सामान आदि की जांच की गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।