
नई दिल्ली। राजधानी में एक पिता ने नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में लॉकअप में बंद था। जिसकी संदिग्ध रूप से मौत हो गई। इस मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम का इंतज़ार किया जा रहा है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की होगी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी को यौन शोषण करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को डाबरी थाने लॉकअप में रखा था जहां उसकी मौत हो गई। पूछताछ के दौरान पीड़ित की माँ ने बताया की उसकी दो शादी हुई है और वो बेटी उसकी पहली बीवी की है जिस पर उसका सौतेला पिता बुरी नजर रखता था. आरोपी ने सौतेली बेटी का यौन शोषण किया. लड़की को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को आरोपी ने बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जिसके बाद एसएचओ उसे अचेत अवस्था में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गया. अस्पताल में आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि चूंकि आरोपी की मौत हो गई है और एमएलसी के अनुसार उसे जनता ने पीटा था, तो आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.