रायपुर। तिल्दा नेवरा शहर के सूर्या होटल में ठहरे एक व्यक्ति की कमरे नम्बर 206 में लाश मिली है। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जाता है मृतक राजस्थान कोटा के महावीर आनन्दनगर का रहने वाला था। वह रिंगनी में निर्माणाधीन अपोलो संयंत्र में काम करता था। पिछले कुछ दिनों से होटल में ठहरा हुआ था। बता दें कि कमरे में मेडिकल पर्चे के साथ दवाई और विदेशी मदिरा का बोतल डाइनिग टेबल पर था. वहीं पुलिस जांच अधिकारी के द्वारा मृतक के कमरे से नोकिया कम्पनी का मोबाईल एवं डेल कम्पनी का लैपटॉप और बटुआ में नगद 200 रु कुछ कागजात को बरामद किया गया है।
मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि कल रात को सुरेंदर सोलंकी के सीने में दर्द हुआ था. तब उसने एक अस्पताल में जाकर इलाज करवाया था और बुधवार को जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मैनेजर को शक हुआ। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। होटल में पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खुलवाया गया। अंदर सुरेंदर सोलंकी की उम्र 56 वर्ष की लाश बाथरुम पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम कर शव को गृह ग्राम महावीर आनन्द नगर कोटा राजस्थान भेज दिया गया है।