
पाकिस्तान में एक बकरी ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके कान करीब 19 इंच यानी 46 सेमी लंबे हैं। बकरी का नाम उसके मालिक ने सिंबा रखा है और अब यह उम्मीद जताई है कि इस अनोखे बकरी नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान के कराची में इस बकरी का जन्म हुआ, लेकिन यह बकरी अपने लंबे कानों के कारणों खूब चर्चा में है। इस बकरी के शरीर की बनावट तो अन्य बकरियों जैसी है, लेकिन कान इतने लंबे है कि फर्श से टकराते हैं। इसके कान 4 या 5 इंच नहीं, बल्कि 19 इंच लंबे हैं। इतने लंबे कानों की बकरी आज तक नहीं मिली, जिसके चलते अब इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बकरी का नाम सिम्बा है, जिसका जन्म 15 जून को सिंध में हुआ था। बकरी के मालिक का नाम मोहम्मद हसन नरेजो है।
‘सिम्बा’ बकरी के मालिक अब उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी बकरी का नाम जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की लिस्ट में शामिल होगा। बता दें कि ये बकरी न्युबियन नस्ल की बकरी है। यह अपने लंबे कानों की वजह से ही जानी जाती है, लेकिन सिम्बा नाम की इस बकरी के कान अन्य बकरियों की तुलना में बहुत ज्यादा बड़े हैं।