क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजन

सुशांत केसः मुंबई पुलिस सीबीआई को आज दस्तावेज सौंपेगी, जांच के लिए बनी टीम

मंुबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। जांच एजेंसी की एसआईटी की टीम शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई पहुंच सकती है। इस बीच अब डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया है। त्रिमुखे सुशांत केस की जांच में शामिल थे।

उधर, सीबीआई की टीम आज ही बांद्रा पुलिस से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने हाथ में लेगी। सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगन दीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं। इनके साथ कुल 10 लोगों की टीम इस केस पर एक साथ काम करेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close