
अम्बिकापुर। सरगुजा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं होने को लेकर सरगुजा सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस ने उपभोक्ता फोरम आयोग के सामने सांकेतिक रूप से ताला पकड़कर किया विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले 20 महीनों से उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसकी वजह से उपभोक्ता के आवेदनों सहित निराकरण नहीं होने से हजारों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सरगुजा सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस के द्वारा कई बार कलेक्टर, मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया गया था लेकिन अब तक अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुओ-मोटो (Suo Moto) के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं की जा रही है।