Uncategorized
सूरजपुर: नियम विरुद्ध रेत उत्खनन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, रेत उत्खनन कर रही जेसीबी और ट्रकों को गांव से निकाला बाहर..
भारी वाहनों से रेत परिवहन के कारण गांव की सड़क हुई जर्जर..
सूरजपुर के बंशीपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और रेत घाट में लगे जेसीबी और पोकलेन मशीन को गांव से बाहर निकाल दिया. दरअसल बंशीपुर के महान नदी के रेत घाट का शासकीय निविदा हुआ था, जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा गांव के बीच से ही बड़े ट्रकों से रेत परिवहन कराया जा रहा था और मशीनों के द्वारा नदी से नियम विरुद्ध रेत उत्खनन कराया जा रहा था.
जिससे एक ओर रेत उत्खनन में लगे मशीनों के कारण गांव के बेरोजगारों को काम नही दिया जा रहा था.वही भारी वाहनों से रेत परिवहन के कारण गांव की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी. जहा कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन के कोई पहल नही करने पर ग्रामीण एकजुट होकर गांव में आंदोलन छेड दिए और रेत उत्खनन की मशीनों और भारी ट्रकों को गांव से बाहर निकाल दिया.
जहा ग्रामीणो का कहना है कि रेत उत्खनन नियम से किया जाएगा तो ग्रामीण सहयोग करेंगे नही तो नियम विरुद्ध गांव के नदी से रेत उत्खनन नही करने देंगे,,फिलहाल बंशीपुर गांव में रेत उत्खनन बन्द है.