Uncategorized
शुद्धि अभियान के जरिये नशे पर लगाम लगाने मुहिम छेड़ेगी सूरजपुर पुलिस..
सूरजपुर- जिले में ग्रामीण परिवेश में नशा को लेकर जागरूकता का अभाव आम बात है. नतीजा यह रहता है की कई परिवार बर्बाद हो रहे है तो कई अपराध का कारण केवल नशा होता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में नशा मुक्ति का अभियान केवल दिखावा मात्र रहता है. जहाँ अब जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता नशे के खिलाफ मुहिम का आगाज करने की तैयारी में है.
जहाँ जिले में जल्द ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी वहीं नशा मुक्ति अभियान के लिए कोई भी महिला या पुरूष पुलिस के नशा मुक्ति अभियान से जुड़ सकता है. ऐसे में नशा के खिलाफ शुरू होने वाले मुहिम का नाम शुद्धि रखा गया है.
शुद्धि अभियान की शुरुआत जल्द होगी और जिले के सभी ग्राम पंचायतों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. बहरहाल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम आने वाले समय मे निश्चित ही एक मिसाल बनेगी.