सूरजपुर। जिले में नदी में नाव पलटने से पति – पत्नी लापता हो गए है। घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों को पता नहीं चल सका है। गोताखोर और रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों को ढूंढने के लिये रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों लापता दंपत्ति मंगलवार को हरिहरपुर से सतपता बाजार के लिए निकले थे। प्रेम नगर के रामेश्वर नगर नदी में नाव पलटने से दोनों नदी में डूब गए। सूचना के बाद गोताखोर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।