सूरजपुर : गणतंत्र दिवस पर भी दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, बृहस्पति सिंह से कांग्रेस संगठन ने ऐसे बनाई दूरी
सूरजपुर के गणतंत्र दिवस समारोह पर सियासी रंग चढ़ गया. इस समारोह से सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने खुद को अलग रखते हुए पूरी तरह से दूरी बनाए रखा. लिहाजा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी इस समारोह में नहीं पहुंचा। हालांकि, भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े इस समारोह में पहुंचे थे. जिला कांग्रेस कमेटी के समारोह से दूरी बनाने के पीछे ये कयास लगाये जा रहे हैं कि सियासी रंग में रंगे गणतंत्र दिवस समारोह में टीएस सिंहदेव खेमे के सभी नेता इसलिए नदारद रहे.
क्योंकि कुछ दिनों पूर्व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे और उस समय सूरजपुर जिला कांग्रेस ने बृहस्पति सिंह को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की थी. जबकि राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बृहस्पति सिंह को सुरजपुर भेजा था.
यही कारण है कि सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी का कोई भी पदाधिकारी समारोह में नहीं पहुंचा तो वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता कांग्रेस पदाधिकारियों के समारोह में नहीं पहुंचने के पीछे अन्य दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए संगठन में किसी भी तरह के तकरार से इंकार की किया है.