
नई दिल्ली| भारत के पांच राज्यों में, यानि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ बुधवार को शेयर बाजार 1,200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी 16,300 के करीब बंद हुआ.
आपको बता दें, बेंचमार्क भारतीय सूचकांक बुधवार को बढ़त के साथ खुला है. एसजीएक्स निफ्टी सुबह 07:00 बजे 0.16% ऊपर था. बुधवार को सेंसेक्स 1,223 अंक बढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 331.90 अंक ऊपर 16,345.35 पर बंद हुआ.