नोटबंदी के खिलाफ 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 58 याचिकाओं में दी मोदी सरकार के फैसले को चुनौती

नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंची याचिका पर सुनवाई अब 12 अक्टूबर को होगी। जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने आज बुधवार को कहा कि यदि याचिकाएं एक सैद्धांतिक प्रक्रिया की दृष्टि से दायर की गई हैं तो इनका संज्ञान लिया जाएगा।
पीठ में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम और जस्टिस बीवी नागरत्ना भी शामिल रहे। जिसमें केंद्र के आठ नवंबर, 2016 के निर्णय को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 की देर शाम 500 और 1000 रुपये की करेंसी को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। दरअसल, मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में काले धन के संचलन को रोकने के उपाय के रूप में बड़े नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।