नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रखा। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को गुरुवार तक लिखित जवाब देने को कहा है। करीब 3 घंटे तक चली मैराथन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में पीड़िता हैं या आरोपी है या शिकायतकर्ता, यह हमें नहीं पता है लेकिन रिया ने जिस दिन सु्प्रीम कोर्ट में केस की ट्रांसफर की याचिका दायर की, उस वक्त तक उसके खिलाफ मुंबई में कोई मुकदमा लंबित नहीं था। मुंबई पुलिस के हलफनामे से लगता है कि वह मानकर चल रही है कि सुशांत राजपूत ने आत्महत्या की है। मुंबई पुलिस बिना किसी एफआईआर के यह एक्सरसाइज कर रही थी।