छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

विस में अनुपूरक बजट पारित, सीएम भूपेश बोेले- पूरे पांच साल किसानों को देंगे 2500 रुपए

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आज भूपेश सरकार ने अनुपूरक बजट पारित किया। इसके पहले तीसरे दिन चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र हमें राशि नहीं देगा तब भी हम पूरे 5 साल हम किसान को 2500 रुपए देंगे। किसानों को फांसी पर नहीं लटकने देंगे। आपकी नजर में बिल्डिंग विकास है, लेकिन हमारी नजर में किसान हैं, हमारी नजर में आदिवासी हैं, हमारी नजर में महिलाएं हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम कोरोना काल में हैं। पूरी दुनिया परेशान है कि कैसे पीड़ित को राहत पंहुचाई जाए। कोरोना ने प्रभावित नहीं किया बल्कि सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक हालात ने सभी को प्रभावित किया। अचार विचार ने सबको प्रभावित किया. डर भय का वातावरण, अर्थव्यवस्था प्रभावित, चिमनी बंद, काम बंद. ऐसे समय मे महापुरुषों के सेवा भाव को अपनाया। गाय, गांव और गांधी को अपनाया।

ये भी सीएम भूपेश ने

  • लॉकडाउन में लघु वनोपज की 99 प्रतिशत खरीदी हुई। लॉकडाउन के समय जब आप पर डांस कर रहे थे, पंचायत विभाग मंत्री और तमाम लोग मनरेगा का काम करवा रहे थे।
  • देश में फंसे लोगों को लाया गया है और उनकी रोजी रोटी की व्यवस्था कराई गई।
  • 6 महीने के भीतर कुपोषण कम हुआ। मलेरिया के खिलाफ घर-घर जाकर अभियान चलाया।
  • पांच माह में जीएसटी की फूटी कौड़ी नहीं आई। 2828 करोड़ आ जाता तो कर्ज की जरूरत नहीं थी वो हमारा पैसे
  • थे, पैसे नहीं आएंगे तो क्या करेंगे।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close