
अम्बिकापुर। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिट-कॉप फिट-सिटी योजना अंतर्गत आज दिनांक को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम से 20 किलोमीटर साइकिल रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
आयोजन में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिक,स्कूली बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक गण करीब 200 की संख्या में भाग लिए। रैली के आयोजन से युवाओं एवं पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साइकिल रैली में स्वयं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने भी भाग लिया। रैली गांधी स्टेडियम से निकलकर गांधी चौक होते हुए प्रतापपुर नाका, वाटर पार्क, सरगवां, सकालो धान खरीदी केंद्र तक पहुंची। इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल लगाया गया था एवं पानी की व्यवस्था हर 5 किलोमीटर में की गई थी। बच्चों एवं नागरिकों की चिकित्सीय आपातकालीन सहायता हेतु पुलिस अस्पताल के स्टाफ मय एम्बुलेंस उपस्थित थे। साइकिल रैली के समापन के पश्चात स्टेडियम में योग एवं व्यायाम कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में किया गया। साइकिल रैली में प्रथम महिला वर्ग में प्रथम सीमा मरकाम एवं द्वितीय बेनेदिक्त खेस व पुरुष वर्ग में प्रथम आर्यन कश्यप एवं द्वितीय छोटू गुप्ता रहे।
प्रतिभागियों को विश्व योग दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं प्रशिक्षु (आई.पी.एस.) रॉबिंसन गुड़िया नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, (डी.एस.पी.) एस.एस. पैकरा, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह एवं जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं कार्यालईन स्टाफ एवं पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।