रायपुर दक्षिण के विधायक होंगे सुनील सोनी, मतो की गिनती में निर्णायक बढ़त
बीजेपी अपना गढ़ बचाने में कामयाब
रायपुरः रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने इस परंपरागत गढ़ को बचाने में कामयाब हो गई है। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है। आठवे राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी 14 हजार 376 मतो से कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जीत का आंकड़ा पच्चीस हजार से भी ज्यादा हो सकता है।
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने से खाली हुई सीट
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण की सीट खाली हुई थी। हांलाकि बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल के पसंद के ही प्रत्याशी के रूप में सुनील सोनी को चुनाव मैदान में उतारा था। बृजमोहन अग्रवाल ने पूरे चुनाव में सुनील सोनी के साथ ही खूद के लिए वोट मांगा था।