सुकमा में बड़ी कार्रवाईः जवानों ने तोड़ा नक्सली स्मारक, 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ अब जवान उनका स्मारक को भी ध्वस्त करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज जवानों ने सुकमा में कई माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई पोलमपल्ली इलाके के अरलमपल्ली गांव में सीआरपीएफ 74वीं बटालियन ने आईईडी और ग्रामीणों की मदद से की। इसके बाद जवानों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान तेज किया है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने वाले हैं। इसी वजह से सीआरपीएफ 74वीं बटालियन, कोबरा 202 बटालियन और सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान जवानों ने पोलमपल्ली इलाके के अरलमपल्ली गांव में नक्सलियों के स्मारक को देखा। इसके बाद जवानों ने स्मारक को ग्रामीणों की मदद से ध्वस्त करना शुरू किया। वहीं कुछ हिस्से को जवानों ने आईईडी ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया है। माओवादी शहीदी सप्ताह के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, जिसके बाद से जवानों को अलर्ट रहने निर्देश दिए गए हैं।