रायपुर। राजधानी के तरुण नगर के एक मकान में एक महीने में दूसरी खुदकुशी का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बताया जा रहा है मृतका शंकर नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। एक महीने पहले इसी मकान के इसी कमरे में एक प्रेमी-प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामला सिविल लाइन थाना के ताजनगर चौकी इलाके का है।