फ्लाइट मे अचानक आई खराबी, छतीसगढ़ के सांसद, विधायक घंटो फसे रहे फ्लाइट मे..!
Sudden malfunction in flight, Chhattisgarh MPs, MLAs were stuck for hours in flight ..!
डेस्क/फ्लाइट मे अचानक तकनिकी खराबी आने पर दिल्ली से रायपुर आ रहे यात्रियों को करीब दो घंटे तक विमान में ही फंसे रहना पड़ा. इस फ्लाइट में जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी मौजूद थे. तकनीकी दिक्कत के कारण उड़ान को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई…
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से पहले ही तकनीकी समस्या सामने आ गई. इसके चलते न तो विमान उड़ान भर सका और न ही यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा गया, जिससे सभी को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है.
मामले में विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि वे एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए थे.दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे,,,
12:30 बजे की फ्लाइट से, तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. करीब 2:20 बजे तक हम फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे. तकनिकी खराबी आने पर तुरंत दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए थी यात्रियो के लिए..