Mobile Battery Blast: आपने अक्सर अलग-अलग जगह से मोबाइल ब्लास्ट के खबर सुने होंगे। एक ऐसी ही दुर्घटना की खबर राजस्थान के पाली जिले के गांव रायपुर से सामने आई है। यहां 5वीं क्लास में पढ़ रहे एक 10 वर्षीय बच्चा मोबाइल से खेलते वक्त बैटरी में हुए ब्लास्ट के कारण अपना एक हाथ गंवा बैठा। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज करीब दो सौ फीट तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर बालक के घर के आसपास ग्रामीण जमा हो गए।
दरअसल, गांव रायपुर में 10 साल का साहिल पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। मां घर के काम में व्यस्त थी और पिता खेत में काम करने गए हुए थे। घर में अचानक हुए धमाके से सहमी खाना बना रही बच्चे की मां दौड़ कर आई तो अपने बेटे के लहुलुहान हाथ को देखकर अपना होश खो बैठी। जैसे-तैसे मां ने खुद को संभाला व हिम्मत जुटाकर खेत गए पति मुकेश को बुलाया।
इस घटना के बाद जख्मी बालक को निकट के ब्यावर शहर में राजकीय अस्पताल ले जाया गया। बालक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हाथ की सभी उंगलिया डेमेज देखी, इसके बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के जरिए बालक के दाएं हाथ को हथेली से काटकर अलग कर दिया।
मोबाइल ब्लास्ट में घायल साहिल के पिता मुकेश ने बताया कि हादसे के वक्त वह खेत में काम करने गए हुए थे। घर में रखी मोबाइल की खराब पुरानी बैटरी उनके बेटे के कैसे हाथ लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।