Apple की ऐसी दीवानगी, iPhone 15 खरीदने के लिए लगी लोगों की लंबी लाइन
नई दिल्ली। Apple के नए iPhone 15 सीरीज की ऑफलाइन सेल शुरू हो गई है। 22 सितंबर से आईफोन 15 स्टोर पर मिलने लगा है। भारत में एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे ही खुल गए। आम तौर पर यह 11 बजे खुलते हैं। पहले ही दिन इसे खरीदने के लिए लोगों के बीच क्रेज देखा गया। एपल के नए डिवाइस खरीदने के लिए स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लंबी लाइन देखने को मिली।
मेड इन इंडिया आईफोन
ऐसा पहली बार है कि डिलीवरी के पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन मिल रहे हैं। वैसे तो भारत में साल 2016 से ही आईफोन बन रहे हैं, लेकिन इनकी मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी। इस बार लॉन्चिंग से पहले ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया था।
Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी। आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है। आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है।
iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
-डिस्प्ले 6.10 इंच
-प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक
-फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
-रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
-रैम 8 जीबी
-स्टोरेज 128 जीबी
-ओएस आईओएस 17
-रिज़ॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल
कितनी होगी कीमत?
अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है। जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये रखी गई है। ये कीमत आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है।