
बिहार। सोशल मीडिया में आज कल किसी भी बात को वायरल होने में समय नहीं लगता है. एक तरफ जहां आजकल एक फोटो बस कुछ ही सेकंड में देश दुनिया के कोने कोने तक पहुंच जाती है तो वही किसी का हैरतअंगेज़ कारनामा भी चुटकी बजाते लाखों लोगों के फ़ोन पर दिखाई देता है. ऐसा ही एक फोटो अब सोशल मीडिया में जम कर वायरल (viral on social media) हो रहा है. इस फोटो में दिए गए captcha code को देख लोगों की हंशी नहीं रुक रहे है.
रसल ये कोड उस वक़्त सामने आया जब कोई अज्ञात व्यक्ति बिहार एसएससी के ऑनलाइन ऐप्लिकेशन(bihar ssc online application) फॉर्म भर रहा था. बस फिर क्या था बिहार के इस कॅप्टचा कोड की तस्वीर सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहे है.
बिहार SSC के ऑनलाइन ऐप्लिकेशन का captcha code देखिए.
(Sharing as received) pic.twitter.com/8QVzfWzIql
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 13, 2022