देश
पढ़ाई का ऐसा जुनून, 78 साल के बुजुर्ग रोज 3 किमी पैदल चलकर जाते हैं स्कूल

मिजोरम के एक 78 वर्षीय बुजुर्ग रोजाना स्कूल जाते हैं। बुजुर्ग का नाम लालरिंगथारा है। लालरिंगथारा स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर और किताबों से भरा बैग लेकर अपनी कक्षा तक पहुंचने के लिए हर दिन 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं।
मिजोरम के चम्फाई जिले के ह्रुआइकोन गांव के रहने वाले लालरिंगथारा ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए ह्रुआइकोन गांव में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) हाई स्कूल में कक्षा 9 में दाखिला लिया है। 1945 में भारत-म्यांमार सीमा के पास खुआंगलेंग गांव में जन्मे लालरिंगथारा अपने पिता की मृत्यु के कारण कक्षा 2 के बाद अपनी शिक्षा जारी नहीं रख सके। अब वह स्कूल वापस गए क्योंकि वह अपने अंग्रेजी कौशल में सुधार करना चाहते थे।