राजधानी में छात्र की चाकू मारकर हत्या, 3 आरोपी अरेस्ट
रफ ड्राइविंग रोकना पड़ा भारी, आरोपियों ने जान से मार दिया
रायपुर । राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास हुई छात्र (Student ) सांई किरण की हत्या (Murder) के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी योगेश भारती (21) पिता कुसुम भारती, रूद्र कुमार साहू (20) पिता डुमन साहू और भूषण निषाद (19) पिता स्व बाला राम निषाद, सभी खमतराई क्षेत्र बताए जा रहे हैं ।
क्या था पूरा मामला:
पुलिस से मिली जानकारी के शनिवार को करीबन शाम 05:00 बजे से 05:30 बजे के मध्य पीडित आयुष सिंह अपने साथी सांई किरण के साथ स्कूटर पर सवार होकर रूपेश सैलून खमतराई बाजार जा रहा था। रास्ते में पानी टंकी के पास दो लड़के मोटर साइकिल से आए और प्रार्थी के स्कूटर को कट मारते हुए निकले। इस पर प्रार्थी और उसके दोस्त बोले कि गाड़ी देखकर चलाओ।
कैसे दिया वारदात को अंजाम:
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इतना सुनते ही वे लोग प्रार्थी एवं उसके दोस्त को जाते -जाते धमकी दे गए कि आगे आओ देख लेंगे। प्रार्थी अपने दोस्त सांई किरण को रूपेश सैलून में छोड़कर खमतराई बाजार मोची दुकान के पास गया। तभी वहां पर वो दोनों मोटरसाइकिल सवार लड़के राहुल रूद्रा, भूषण तथा एक अन्य लड़का आये तथा सांई किरण के साथ मारपीट करने लगे तभी राहुल रूद्रा अपने पास रखी चाकू (Knife) से सांई किरण को मारा। प्रार्थी और उसका दोस्त राहुल वर्मा मिलकर अस्पताल ले गये तथा अस्पताल में ईलाज के दौरान सांई किरण का मौत हो गई। थाना खमतराई में आरोपियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 294, 506, 323, 324, 302, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इसी के तहत ये सारी गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है।
वैधानिक कार्यवाही जारी है।