कर्नाटक। राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को कॉलेज की एक छात्रा बस में चढ़ने के दौरान पहिए के नीचे आ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम की बस को जब्त कर लिया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ज्ञानभारती प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एमएससी (गणित) के प्रथम वर्ष की 23 वर्षीय छात्रा शिल्प श्री ने जैसे ही बस में एक पैर रखा, बस आगे चलने लगी। इससे तेज झटका लगने से छात्रा गिर गई और पिछले पहिये से कुचल गई। गंभीर रूप से घायल को बन्नेरघट्टा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।