दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत

कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत परला हसदेव पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पिकअप और सुपर एक्सल वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। दर्दनाक हादसे में एक्सल वाहन में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद सुपर एक्सल और पिकअप में भीषण आग लग गई। जिसके बाद सुपर एक्सल वाहन का चालक कोरबी चौकी अंतर्गत खड़पड़ी निवासी प्यारे लाल वाहन के नीचे घण्टों फंसा रहा और गाड़ी में आग लगने की कारण उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंच गई।
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि पिकअप वाहन घटनास्थल में ही खड़ा रहा, जिसके कुछ ही घण्टे बाद खड़ी पिकअप में माजदा जा घुसा, माजदा का चालक गाड़ी में ही फंसा हुआ है। चालक को 112 की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। बांगो पुलिस मामले की जांच कर रही है।