कलेक्टर के सख्त निर्देश, 3 दिन के भीतर मोबाइल टावरों पर लगे तड़ित चालक के सुचारू रूप से कार्य करने का प्रमाण पत्र नहीं किया जमा तो कम्पनियों पर गिरेगी गाज
अम्बिकापुर। मानसून की शुरुआत होते ही क्षेत्र में आए दिन आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की घटना सामने आ रही है। जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है। और मोबाइल टावरों पर लगे तड़ित चालको के स्थिति का आकलन कर 3 दिन के भीतर प्रमाण पत्र सूची सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल ऑपरेटरों को मोबाइल टॉवर में लगे तड़ित चालक के सही स्थिति में होने का भौतिक सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ऑपरेटरों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि आगामी सोमवार तक तड़ित चालक का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें कलेक्टर ने शुक्रवार को मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के प्रतिनिधियों को समक्ष बुलाकर टावरों में लगे ताडित चालको को सक्रीय करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेटरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि सभी टावरों में निर्धारित क्षमता के तड़ित चालक सक्रिय स्थित में होनी चाहिए। कलेक्टर ने आगामी सोमवार तक सभी मोबाइल टॉवरों में तड़ित चालक सक्रिय स्थिति होने संबंधी सत्यापन प्रमापत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।