
कोरिया। कोरिया जिले के कुरासिया समूह ने अजीबो-गरीब फरमान जारी कर कहा है कि कि यदि घरों के बाहर की बत्ती सुबह 5:30 बजे के बाद जलती है तो उनके घरों में बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग के इस फरमान से खलबली मच गई है।
बता दें कि उपक्षेत्रीय प्रबंधक कुरासिया साउथ ईस्टन कोल्डफिल्ड कार्यालय मे नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में उल्लेख है कि देखा जा रहा है कि सुबह के वक्त अक्सर घरों के बाहर बल्ब जलता है। ऐसे में दो दिनों तक घर के बाहर बिजली जलती हुई दिखाई दी तो लाइन काट दी जाएगी। इस आदेश के बाद क्षेत्र में खलबली मची है। सोशल मीडिया पर भी इस आदेश की कॉपी खूब वायरल हो रही है। बिजली संकट के बीच इस तरह के फरमान को कुछ लोग तुगलकी फरमान तो कुछ लोग उचित कदम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं।