
नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। सुबह 09.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 441.43 अंकों की तेजी के साथ 51,985.73 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक की उछाल के साथ 15,285.10 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बाजार आज पहली बार 52000 के पार के पार चला गया। शेयर बाजार में सेंसेक्स की टॉप टेन में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिला कर 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह 09.23 बजे सेंसेक्स 470.06 अंक बढ़कर 52,014.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।